राजधानी देहरादून का बीजेपी प्रदेश कार्यालय अब चाक-चौबंद होने लगा है आपको बता देगी हाल ही में बीजेपी के नए संगठन महामंत्री बने हैं जिससे अब ब...
राजधानी देहरादून का बीजेपी प्रदेश कार्यालय अब चाक-चौबंद होने लगा है आपको बता देगी हाल ही में बीजेपी के नए संगठन महामंत्री बने हैं जिससे अब बीजेपी में ताकत आने लगी है बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सादाब सम्स ने बताया की जिस तरीके से दिवाली का त्यौहार नजदीक है उसी को देखते हुए कार्यालय में साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य चल रहा है लेकिन यह भी सच है की काफी समय से कार्यालय का महामंत्री पद खाली पड़ा हुआ था जिससे काफी दिखते सामने आ रही थी लेकिन अब मैं महामंत्री बना दिए गए हैं जिससे पार्टी में मजबूती आई है और एक डर कार्यकर्ताओं में बना रहता है की क्लास का मॉनिटर आ चुका है कहीं कोई चूक ना हो जाए