* वादिनी आशा बिष्ट पत्नी स्व0 हरि सिंह निवासी दीपनगर द्वारा थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 16/10/19 को वह अपने रिश्तेदारी में...
*
वादिनी आशा बिष्ट पत्नी स्व0 हरि सिंह निवासी दीपनगर द्वारा थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 16/10/19 को वह अपने रिश्तेदारी में हरिद्वार गई थी तथा घर पर ताला लगा था। दिनांक 18/10/19 को जब घर वापस लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के कमरे में रखी अलमारी से पांच सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी तथा कुछ नगदी करीब ₹ 70000/- किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए हैं। प्रार्थिनी की उक्त तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0सं0 330/19 धारा 457,380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दिनांक 19/10/19 को मुकदमा उपरोक्त में माल मुल्जिमान की तलाश में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की एक व्यक्ति मुकदमा उपरोक्त से संबंधित घटना में चोरी गए माल को बेचने की फिराक में दीपनगर से शांति विहार होते हुए मथुरा वाला चौक की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए एक व्यक्ति को शांति विहार में पकड़ा, जिसके द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित घटना को दिनांक 17/10/19 की रात्रि में करना स्वीकार किया तथा पूछताछ में बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व एमडीडीए केदारपुरम में भी एक बंद घर में रात्रि में ताला तोड़कर चोरी की थी। जिसकी जामा तलाशी में मु0अ0सं0 330/19 से संबंधित चोरी का माल जिसमें 5 पीली धातु की चेन , एक पीली धातु की लेडीस अंगूठी तथा ₹ 49850/- नगद बरामद हुए और बताया कि कुछ रुपए मैंने खाने-पीने व नशे करने में खर्च कर दिए हैं तथा इसके अतिरिक्त मु0अ0सं0 309/19 से संबंधित चुराया माल एक पीली धातु की जेंट्स अंगूठी, एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स, एक जोड़ी सफेद धातु के बिछुवे तथा हेमा देवी के नाम का आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड के बारे में बताया की यह एमडीडीए केदारपुरम वाले घर में चोरी करने के दौरान चुरा लिया था, जिसका इस्तेमाल सिम लेने आदि में करना चाहता था। अभियुक्त को दिनांक 20/10/19 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।