Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे एसटीएफ की टीम ने युवक को दोबारा क्यो किया गिरफ्तार

  अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार एस0टी0एफ0 की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाय...


 
अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार एस0टी0एफ0 की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *06.10.2019* को पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में ADTF-STF की टीम द्वारा एक शातिर स्मैक तस्करी में लिप्त अभियुक्त को थाना नेहरुकोलोनी क्षेत्र से 51 gram स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का विवरण।
1.ललिता प्रसाद राठौर उर्फ ललित (उम्र 38) पुत्र स्व0 सोबन लाल राठौर निवासी 291, ब्लॉक सी, रेसकोर्स थाना कोतवाली नगर, देहरादून।



STF की ADTF टीम द्वारा अभियुक्त को दिनाँक 07-01-2019 को मु0 आ0 स0 11/19 धारा 8/21 NDPS Act में कुल 63.5 स्मैक के  कोतवाली देहरादून थानांतर्गत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। 
 
पूछताछ में अभियुक्त  द्वारा बताया गया कि वह दूसरी बार स्मैक तस्करी में पकड़ा गया है। वह पहली बार जनवरी में पकड़ा गया था तथा उसके पश्चत मार्च में उसकी जमानत हो गई थी। किन्तु अपने पुराने नुकशान की भरपाई  व शीघ्र पैसा कमाने  के चक्कर में उसने नशे का काम पुनः शरू कर दिया था।पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि वह उक्त बरामद स्मैक को फतेहगंज बरेली निवासी किसी सलीम  नामक व्यक्ति से लाकर देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र के युवाओं को बेचता था। 
 अभियुक्त के विरुद् एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर अन्य जानकारी एकत्रित जा रही है।