Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे को ज्वेलर्स हुआ गिरफ्तार चोरी का माल हुआ बरामद

अज्ञात बाइक सवारो द्वारा विकासनगर क्षेत्र से एक महिला के गले से चेन छीन ली थी, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0स0 423/19 धारा 392...

अज्ञात बाइक सवारो द्वारा विकासनगर क्षेत्र से एक महिला के गले से चेन छीन ली थी, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0स0 423/19 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । इसी प्रकार की घटना दिनांक 5-10-19 को थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत बजारावाला टी-स्टेट के पास घटित हुयी, जिसमे अज्ञात बाइक सवार एक महिला के गले से चेन छीन कर भाग गये। इसके सम्बध मे थाना पटेलनगर पर मु0अ0स0 411/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया । थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 7-10-19 को दो हथियार बन्द बदमाशों द्वारा देव ज्वैलर्स की दुकान पर लूट की घटना को अन्जाम दिया गया, उक्त सभी घटनाओ के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन मे अलग- अलग टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा जनपद देहरादून व अन्य जनपदो / गैर प्रान्तो के सी0सी0टी0 वी0 कैमरो का अवलोकन किया गया तथा एस0ओ0जी0 टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। सी0सी0टी0वी0 फुटेजों के अवलोकन से उक्त घटनओ को अंजाम देने वाले अभियुक्तो की पहचान करण शिवपुरी व सोनू यादव के रूप में हुयी। इसी बीच पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि अभियुक्त करण शिवपुरी विगत कुछ समय से रायपुर क्षेत्र के एक ज्वैलर्स सूर्य प्रकाश सोनी के सम्पर्क में था तथा विकासनगर व पटेलनगर में हुयी चेन लूट की घटनाओ से सम्बंधित माल उसके द्वारा उक्त ज्वैलर को बेचा गया है। इस सूचना पर थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा रायपुर तपोवन रोड स्थित दशमेश विहार क्षेत्र से उक्त ज्वैलर सूर्य प्रकाश सोनी पुत्र स्व0 बृजपाल निवासी दशमेश विहार रायपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से थाना विकासनगर व पटेलनगर में हुयी चेन स्नैचिंग की घटनाओ से सम्बन्धित दो चेन पीली धातु की बरामद की गयी ।


पुछताछ में अभियुक्त सूर्य प्रकाश उर्फ सोनी द्वारा बताया गया कि मैं कुछ समय पूर्व धोखाधडी के अभियोग मे थाना रायपुर से जेल गया था । जेल में मेरी मुलाकात करण शिवपुरी से हुयी जो चेन लूट की घटनाओ में जेल में बंद था तथा उसके द्वारा मुझ से चोरी का माल खरीदने की पेशकश की गयी । जमानत पर छूटने के बाद करण ने मुझ से सम्पर्क कर मुझे मिलने के लिए बुलाया। दिनांक 5-10-19 को करण शिवपुरी ने मुझे दो चेने बेची तथा बताया कि उक्त चेने उसके द्वारा पटेलनगर व विकासनगर से चेन स्नैचिंग कर लूटी गयी है, उसके द्वारा मुझे बताया गया कि वह जल्द ही अपने साथी के साथ मिलकर एक बडी लूट की घटना को अंजाम देने वाला है, तथा उक्त लूट का माल मुझे सस्ते दामो में बेचने की बात कही गयी । जिस पर मेरे द्वारा उक्त माल को खरीदने की हामी भरी गयी थी । दिनांक 7-10-19 को प्रेमनगर क्षेत्र में हुयी लूट की घटना के बाद अगले दिन करण शिवपुरी द्वारा मुझे फोन कर बताया गया की हमने प्रेमनगर में लूट की घटना को अंजाम दिया है और लूट का सारा माल हमारे पास है ,यदि तुम्हे माल खरीदना है तो जल्द से जल्द रूपयो की व्यवस्था करो।इसके बाद करण द्वारा कई बार मुझे फोन कर माल बेचने की बात कही गयी । मेरे द्वारा पैसो की व्यवस्था करने का प्रयास किया गया परन्तु पैसो की व्यवस्था नही हो पायी, इसके पश्चात मेरे द्वारा जब उससे सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो करण शिवपुरी का फोन न0 बंद हो गया और मेरा उससे सम्पर्क नही हो पाया । उक्त लूट की घटना की मुझे जानकारी थी परन्तु पुलिस की गिरफ्त में आने के डर से मैंने इस सम्बन्ध में किसी को नही बताया ।