Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

धुव्र रावत व कुहु गर्ग की जोडी पहुंची मिस्र अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट-2019 के सेमी फाइनल में

धुव्र रावत व कुहु गर्ग की जोडी पहुंची मिस्र अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट-2019 के सेमी फाइनल में कुहु गर्ग मिस्र अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट-2019 ...

धुव्र रावत व कुहु गर्ग की जोडी पहुंची मिस्र अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट-2019 के सेमी फाइनल में
कुहु गर्ग मिस्र अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट-2019 महिला युगल (womens Doubles) एंव मित्रित युगल (Mixed Doubles) में दोनों वर्गों की सेमी फाइनल में पंहुची।
कल दिंनाक 18-10-2019 को मित्रित युगल में अल्मोड़ा के धुव्र रावत के साथ पहली बार partnership में मिस्र की जोडी को सीधी सेटों 21-16, 21-15 से हराया।
आज दिंनाक 19-10-2019 को इसी जोडी ने क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोडी कनिका व सिद्धार्थ जाखड़ को 23-21,23-15 के सीधे सेटों में हरायाकर अपनी जगह बनायी। वहीं महिला युगल (womens Doubles) क्वार्टर फाइनल में  कुहु गर्ग व महाराष्ट्र  के संयोगिता घोरपडे की जोडी ने  मिस्र के नूर अहमद व जना अशरफ को 21-09, 21-15 से हराया।