Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे उत्तराखंड पुलिस ने क्यो ओर कहा निकाला फ्लैग मार्च

 आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 12/10/19 को प्रभारी निरीक्षक विकासनग...


 आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 12/10/19 को प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के नेतृत्व में थाना विकासनगर, थाना कालसी व थाना सहसपुर पुलिस तथा फायर सर्विस, जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान हेतु थाना विकासनगर के *बरोटीवाला, बुलाकीवाला, अंबाडी, मेहूवाला खालसा, जीवनगढ़, नवाबगढ़, भीमावाला, ढकरानी, ढलीपुर, कुंजा ग्रांट, आदूवाला, जुडली, धर्मावाला, फतेहपुर, एटनबाग* क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय उक्त क्षेत्रों में जनता से *निर्भीक होकर मतदान करने, अफवाहों पर ध्यान ना देने तथा असामाजिक तत्वो के संबंध में तत्काल सूचना पुलिस को देने* हेतु अपील की गई साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करने की अपील की गई