Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पुरानी रंजिश के चलते पार्षद पति को मारी गोली आरोपी गिरफ्तार

खटीक मोहल्ला करणपुर में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना थाना डालनवाला को प्राप्त हुई। सूचना पर थाना डालनवाला पुलिस तत्काल मौके पर पहुँ...

खटीक मोहल्ला करणपुर में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना थाना डालनवाला को प्राप्त हुई। सूचना पर थाना डालनवाला पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त घायल व्यक्ति  राकेश उर्फ तिनका निवासी ऋषि विहार को उपचार हेतु मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  घटना के संबंध में घायल राकेश उर्फ तिनका के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना  डालनवाला में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा पूरे शहर में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाकर घटना में शामिल  अभियुक्त देवेंद्र कुमार उर्फ सीटू को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ में प्रथमदृष्टया पैसों के लेनदेन को लेकर आपसी रंजिश के कारण गोली मारा जाना प्रकाश में आया है।  अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है।