108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लाल तप्पड़ फन वैली के सामने सनलाइट रेस्टोरेंट का निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन गिर गया है। सूचना पर पुलिस...
108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लाल तप्पड़ फन वैली के सामने सनलाइट रेस्टोरेंट का निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन गिर गया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मौके पर भवन स्वामी बालम सिंह गुनसोला पुत्र श्री मदन सिंह निवासी छिद्दरवाला, द्वारा बताया गया कि भवन के लेंटर की सैटरिंग आज ही खोली गई थी, जिसे करीब 15 दिन पहले डाला गया था। मजदूर अपना कार्य समाप्त कर भवन से बाहर आ गए थे, एक मजदूर सीढ़ियों का लेंटर डालने के लिए सरिया बांध रहा था तभी भवन अचानक गिर गया, जिसमें सरिया बांध रहा मज़दूर नरेंद्र पुत्र रण सिंह निवासी शेरगढ़, उम्र 40 वर्ष, लेंटर की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु हिमालयन हॉस्पिटल भिजवाया गया है, जहां वर्तमान में उसका उपचार चल रहा है।