भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महामंत्री (संगठन)अजेय कुमार ने सोशल मीडिया एवं आई0 टी0 सेल के टिहरी, पौड़ी एवं हरिद्वार लोकसभा के पदाधिकारि...
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महामंत्री (संगठन)अजेय कुमार ने सोशल मीडिया एवं आई0 टी0 सेल के टिहरी, पौड़ी एवं हरिद्वार लोकसभा के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में लोकसभा, जिला व विधानसभा के सोशल मीडिया के पदाधिकारियो को बुलाया गया था। बैठक में श्री अजेय कुमार ने संगठन एवं सरकार के कार्यो को बूथ स्तर तक लेकर जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप आदि पर सभी कार्यकर्ता सक्रिय रहे। संगठन के कार्यो को जनता तक पहुँचाए। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाए ।जिससे अधिक से अधिक लोगो को योजनाओ का लाभ मिले।
प्रदेश महामंत्री(संगठन) ने जिला, मंडल, तथा बूथ स्तर तक पर संगठन सोशल मीडिया विभाग का विस्तार करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ऐसे वोलेंटियर को भी चिंहित किया जाए जो किसी भी संगठन से जुड़े नही है ।परंतु मोदी सरकार एवं भाजपा के पक्ष में सोशल मीडिया पर लिखते हैं ।साथ भी उन्होंने भाजपा के फेसबुक पेज एवं ट्विटर से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्यकर्ताओ से आह्वान किया।
बैठक में सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक श्री भुवन जोशी ने कहा सोशल मीडिया के अलग अलग टूल्स से माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी पदाधिकारी मेहनत करे। उन्होंने सोशल मीडिया विभाग द्वारा अभी तक किया कार्यो एवं भविष्य की कार्ययोजना को भी महामंत्री संगठन के समक्ष रख। बैठक का संचालन टिहरी लोकसभ के प्रभारी श्री देवेंद्र पाल सिंह ने किया।
बैठक में प्रदेश सहसंयोजक श्री शेखर वर्मा, हरिद्वार लोकसभा संयोजक श्री आशीष झा, जिला संयोजक सुनील राणा, कुलदीप, प्रशांत चमोली, नीलू साहनी, पूनम शर्मा, ममता देवरानी, अजय कुमार, हरिशंकर, अनूप झा, निकिता, रंजीत राणा, अनुराग भाटिया, श्याम सुंदर, भुवनेश कुकरेती सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।