वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह अक्टूबर में 2019 में सेवानिवृत होने वाले अधि...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह अक्टूबर में 2019 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त, सेवानिवृत्ति होने वाले 04 अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा सेवानिवृत हुए अधिकारी/कर्मचारिगणो को शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भाव-भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त अधिकारी/कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुये सेवानिवृत के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की गयी। विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियो/कर्मचारिगणो द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना की तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। आज सेवानिवृत होने वाले अधि0/कर्म0 गण निम्नलिखित हैं।
1- श्री वेद प्रकाश, उ0नि0 रेडियो के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है। इन्होंने 37 वर्ष, 10 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी , इन्होंने अपनी सेवायें जनपद टिहरी, उत्तरकाशी तथा देहरादून में दी है।
2- श्री जगदीश शिल्पकार, मुख्य आरक्षी ना0पु0 के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 38 वर्ष 09 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद उत्तरकाशी, चमोली तथा देहरादून में दी है।
3- श्री जीतमल, उ0नि0 ( वि0श्रे0) ना0पु0 के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 37 वर्ष 09 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद उत्तरकाशी, चमोली, शाहजहांपुर, हरिद्वार, व देहरादून में दी है।
4- श्री भूपेंद्र सिंह राठौर, आरक्षी ना0पु0 के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 37 वर्ष 09 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली व देहरादून में दी है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ यातायात, क्षेत्राधिकारी डालनवाला/ नगर/यातायात/मसूरी व अन्य अधिकारी/कर्मचारिगण मौजूद रहे।