राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की...........
राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की........कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई....इस दौरान पुलिस कर्मियों के योगदान और 365 दिन ड्यूटी के लिए भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिसकर्मियों की जमकर सराहना भी की.....इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पुलिस के लिए तीन घोषणाएँ भी की जिसमें मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पुलिस के भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा भी की सीएम की घोषणा के मुताबिक पुलिसकर्मियों को अब वर्दी धुलाई भत्ता 150 रुपए की जगह 200 रुपए दिया जाएगा.......अंशकालिक स्वच्छकों के मानदेय को 1500 रुपए से बढ़ाकर ढ़ाई हजार रुपए किया गया है...इसके साथ ही बंदीगृह में भोजन राशि को 45 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपये किया गया है.....वहीं डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी काफी कठिन होती है इसी का निर्वहन करते हुए कई पुलिसकर्मी शहीद भी होते हैं....इन सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.....