देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल में किस विभाग ने कितने मरीजों को देखा, कितनों का ईलाज किया और कितनों को सकुशल घर भेजा है अब इसका पूरा विवरण र...
देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल में किस विभाग ने कितने मरीजों को देखा, कितनों का ईलाज किया और कितनों को सकुशल घर भेजा है अब इसका पूरा विवरण रखा जा रहा है। ताकि कौन सा विभाग कितना काम कर रहा है इसकी पूरी जानकारी मिल सके। जिसके लिए खुद दून अस्पताल के सीएमएस अपने स्तर से आंकड़ें जुटा रहे हैं। आपको बता दें कि सीएमएस डॉ केके टम्टा का कहना है कि इस विवरण से पता किया जा सकता है कि कौन सा विभाग कितना काम कर रहा है और साथ ही यह भी पता लगाया जा सकता है कि कितने पुराने मरीजों का ईलाज भी किया जा रहा है। डॉ टम्टा का कहना है कि विभागों के अच्छे परिणाम पर विभाग को प्रोत्साहन भी किया जायेगा