राजधानी देहरादून के जिला पूर्ति विभाग ने नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने पुराने कार्डों को आधार से लिंक करने के कार...
राजधानी देहरादून के जिला पूर्ति विभाग ने नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने पुराने कार्डों को आधार से लिंक करने के कार्यों के चलते नए कार्ड बनाने का काम रोका था जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
वीओ --डीएसओ जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि कुछ उपभोक्ता ऐसे है जिनके राशन कार्ड बने ही नहीं है या जिनका राशन कार्ड अपडेट नहीं है वे फॉर्म भरकर उसमे अपने डाक्यूमेंट जिसमे आधार नंबर आय प्रमाण पत्र या फिर निरस्तीकरण का सर्टिफिकेट लगाकर विभाग में या फिर सस्ते गल्ले की दुकान में जमा करा दे जिसके बाद नए राशन कार्ड जारी कर दिए जायेंगे।साथ ही जिनके कार्ड रिनिवल होने है उनके स्मार्ट कार्ड बनाये जायेंगे।डीएसओ कंडारी ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में तीन लाख 75 हज़ार राशन कार्ड और करीब 15 लाख यूनिट है। नए राशन कार्ड के आवेदन से राशन कार्डों की संख्या में इजाफा होगा।