मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की घोषणाओं पर अमल करते हुए जलनिगम द्वारा छावनी परिषद गढ़ी कैंट क्षेत्र की जनता को 1200 एलपीएम पानी देने वा...
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की घोषणाओं पर अमल करते हुए जलनिगम द्वारा छावनी परिषद गढ़ी कैंट क्षेत्र की जनता को 1200 एलपीएम पानी देने वाला नलकूप निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री की घोषणानुसार अब ओवरहैड टैंक के निर्माण की कवायद प्रारम्भ होने जा रही है।
सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने छावनी परिषद कार्यालय में पेयजल निगम एवं छावनी परिषद के अधिकारियों संग बैठक कर शासन द्वारा पेयजल योजना के लिए जारी एक करोड़ की धनराशि से निर्मित नलकूप की जानकारी ली और ओवरहैड टैंक के निर्माण के लिए अधिकारियों संग मौके का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कैंट क्षेत्र में सीवर लाइन के लिए एसटीपी के निर्माण, नलकूप प्रारम्भ करने के लिए 70 एचपी के लोड का विद्युत कनेक्शन एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही को अतिशीघ्रता से निष्पादित करने को कहा।
इस अवसर पर छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, देवेन्द्र पाल सिंह, सभासद मेघा भट्ट, मधु खत्री, प्रभा शाह, रेखा, जलनिगम के सहायक अभियंता नवीन बिष्ट, कैंट बोर्ड के जेई बालेश भट्नागर एवं नवनीत सिंह उपस्थित रहे।