जेल से जमानत पर छूटकर आये अरविंद नामक युवक ने अपने मुहल्ले सिमली लकसर के पड़ोस के ही 12 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म कर डाला--आरोपी ने घटना को...
कुकर्मी अरविंद की इस करतूत से लोगो मे काफी आक्रोश फैल गया लोगो ने मौके हंगमा भी किया--इसी बीच पुलिस मौके पर आ गई और पीड़ित बालक को अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया तथा पीड़ित बालक के परिजनों की तरफ से आरोपी के खिलाफ कुकर्म एवम पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया--
आपको बता दे कि
आरोपी अरविंद करीब पांच साल पहले मोहल्ले की ही सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। आसपास के लोगों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ा था। उन्होंने आरोपी की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। उसके खिलाफ लक्सर कोतवाली में पॉक्सो का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में कोर्ट ने पिछले दिनों युवक को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हाल ही में युवक सजा के खिलाफ अपील करने के लिए जमानत पर छुटकर घर आया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज के साथ ही आरोपी कुकर्मी अरविंद की तलाश शुरू कर दी है