वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात को जनपद के समस्त पार्किंग स्थलों के संचालकों को अपने-अपने पार्किंग स्थल में स...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात को जनपद के समस्त पार्किंग स्थलों के संचालकों को अपने-अपने पार्किंग स्थल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा पार्किंग स्थलों पर काफ़ी समय से खड़े वाहनों को चिन्हित कर उसकी सूचना पुलिस को देने तथा ऐसे वाहनों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज दिनाँक 19/11/19 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चौकी लक्खीबाग क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पार्किंग व अन्य जगहों पर काफी समय से लावारिस खडी 07 मोटरसाइकिल व 5 स्कूटी, कुल 12 दोपहिया वाहनों को चौकी लक्खीबाग पर लाकर लावारिस में दाखिल किया गया। सभी वाहनों के पंजीकृत वाहन स्वामी की तलाश कर उत्तराखंड पुलिस एक्ट में निहित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।