Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली समीक्षा बैठक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में रात्रि के समय विभिन्न स्थानो पर सदिग्ध वाहनो/ व्यक्तियो की चैकिंग व जनपद की सीमा से प्रवेश/बाह...


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में रात्रि के समय विभिन्न स्थानो पर सदिग्ध वाहनो/ व्यक्तियो की चैकिंग व जनपद की सीमा से प्रवेश/बाहर जाने वाले वाहनो की सघन चैकिंग हेतू नियुक्त की गयी पुलिस गस्त/पिकेट की आकस्मिक चैकिंग के दौरान कतिपय स्थानों पर रात्रि गस्त /पिकेट /बैरियर चैकिंग  को और अधिक प्रभावी बनाने  हेतू कुछ  अन्य संवेदनशील स्थानों पर नयी  पिकेट व बैरियर स्थापित कर उक्त स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने के सम्बन्ध में  आज दिनांक 18-11-19 को पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद से समस्त राजपत्रित अधिकारीयों के साथ गोष्ठि आयोजित कर चिन्हित किए गये स्थानो व उसमें नियुक्त किये जाने वाले पुलिस बल कि समीक्षा की गयी।  समीक्षा के दौरान  महोदय द्वारा नगर क्षेत्र में  पिकेट/ बैरियर ड्यूटी हेतू चिन्हित किये गये 18 स्थानो पर रात्रि के समय स्थानीय पुलिस के साथ पी0ए0सी0 बल को नियुक्त करने तथा जनपद में प्रवेश/बाहर जाने वाहनो, संदिग्ध रुप  से घुमने वाले व्यक्तियो की प्रभावी चैकिग करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  रात्रि चैकिंग हेतु नगर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ पी0ए0सी0 की एक कम्पनी व एक प्लाटून अतिरिक्त बल को नियुक्त किया गया है । समस्त क्षेत्राधिकारी अपने –अपने सर्किल में रात्रि गस्त/पिकेट  पार्टी को स्वय ब्रीफ करते हुए रात्रि में उनकी चैकिंग कराना सुनिश्चित करेगे। रात्रि गस्त/पिकेट व बैरियर ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों को चेक करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित जोनल/सुपर जोनल अधिकारी व थानाध्यक्ष की होगी। रात्रि गस्त / पिकेट ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारी प्रत्येक वाहन /व्यक्ति की चैकिंग करते हुये  रात्रि में अनावश्यक रुप से घुमने वाले व्यक्तियो को थाने लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ की कार्यवाही करेगे।  ऐसे व्यक्तियो के  पूर्ण सत्यापन के पश्चात ही उन्हे थाने से जाने की अनुमति दी जाये ।अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि रात्रि चैकिंग हेतू अतिरिक्त चैकिंग प्वाइंटों पर समुचित सख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने का उद्धेश्य न केवल रात्रि में पुलिस की दृश्यता व मौजूदगी को बढाना है बल्कि चेकिंग में उसके सकारात्मक परिणाम परिलक्षित करना भी है । रात्रि चैकिंग में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी । इस सम्बन्ध में प्राप्त किसी भी शिकायत पर सम्बन्धित कर्मचारी के साथ-साथ सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष की जवाब देही भी तय की जायेगी ।
उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।