Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

प्रदूषण जांच केंद्र की जांच के नाम पर 10 हजार रिश्वत लेने वाला कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार

           शिकायतकर्ता काशीपुर निवासी द्वारा दिनांक 15.11.2019 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून को इस आशय...


           शिकायतकर्ता काशीपुर निवासी द्वारा दिनांक 15.11.2019 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून को इस आशय का दिया कि उसके द्वारा दिनांक 30.09.2019 को पैट्रोल व डीजल वाहनो के प्रदूषण जांच केन्द्र हेतु आंनलाईन आवेदन किया था जिसके पश्चात प्रदूषण जांच केन्द्र  हेतु मशीनरी आदि की भौगोलिक सत्यापन एवं जाॅच के पश्चात सम्पूर्ण पत्रवली तैयार करने के पश्चात सम्भागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी द्वारा सम्पूर्ण रिपोर्ट अपर परिवहन आयुक्त देहरादून को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी। जिसकी प्रति लेकर शिकायतकर्ता दिनांक 15.11.2019 को अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून पहुॅचा तो कार्यालय से जानकारी करने पर प्रदूषण जांचकेन्द्र सम्बन्धी आवेदनो की पत्रावली कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार पुत्र श्री कुलदीप सिंह निवासी मौहल्ला नत्थासिंह, महाराणा प्रताप कांलोनी जसपुर उधमसिंह नगर हाल मकान नम्बर 129 लेन नम्बर 03 मार्फत विश्वनाथ सिंह एकता विहार थाना रायपुर देहरादून के पास होना बताया जब शिकायतकर्ता पत्रावली लेकर विपिन कुमार उपरोक्त के पास पहूंचा तो विपिन कुमार द्वारा प्रमाण पत्र शुल्क के अतिरिक्त 15,000 (पंद्रह हजार रूपयें) रिश्वत  मांग की; शिकायतकर्ता द्वारा आर्थिक परिस्थिति का हवाला देकर कुछ कम करने को कहा तो विपिन कुमार उपरोक्त द्वारा दिनांक 16.11.2019 को रूपयें-10,000/-(दस हजार रूपयें) लेकर आफिस मे आने को कहा शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है, तथा इनके विरूद्व कार्यवाही चाहता है।
            पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की गोपनीय जांच से आरोप सही पाते हुये नियमानुसार ट्रैप संचालन हेतु ट्रैप टीम का गठन किया गया।
           आज दिनांक 16.11.2019 को आरोपी *कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार पुत्र श्री कुलदीप सिंह निवासी मौहल्ला नत्था सिंह महाराणा प्रताप कालोनी, जसपुर उधमसिंह नगर हाल म0न0 129 लेन नम्बर 03 मार्फत विश्वनाथ सिंह एकता विहार, थाना रायपुर देहरादून* को सतर्कता सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय से  समय करीब 13.40 बजे सरकारी स्वतन्त्र गवाहान के समक्ष शिकायतकर्ता से 10,000/-(दस हजार रूपयें) उत्कोच ग्रहण करते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्व थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून पर सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराकर विवेचना की जायेगी। 
             निदेशक, सतर्कता महोदय, द्वारा ट्रैप टीम को बधाई देते हुए उत्साह वर्धन हेतु उचित पारितोषिक देने की घोषणा की।