वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के क्रम में श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के क्रम में श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्रअन्तर्गत चौकी लख्खीबाग के मुस्लिम कालोनी , सिंघलमंडी , कुसुम बिहार, चौकी खुड्बुडा में बिन्दाल बस्ती , चौकी लक्ष्मणचौक में छबील मौहल्ला आदि जगहों पर किरायेदार व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया था ! अभियान के दौरान किराएदारों के सत्यापन ना कराने पर चौकी लख्खीबाग क्षेत्र में 16 चालान , चौकी खुड्बुडा में 3 चालान , चौकी लक्ष्मणचौक में 2 चालान कुल 21 चालान धारा 83 पुलिस एक्ट में कर 210000/ रुपए का मकान मालिकों पर जुर्माना किया गया ! तथा सभी को शीघ्र किरायेदारो का सत्यापन कराने की हिदायत दी गयी ! यह सत्यापन अभियान कोतवाली नगर क्षेत्र में समय समय पर निरन्तर जारी रहेगा !