जनपद स्तर पर चलाए जा रहे *नशे के विरुद्ध अभियान* के अंतर्गत श्री दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस के कानि०...
जनपद स्तर पर चलाए जा रहे *नशे के विरुद्ध अभियान* के अंतर्गत श्री दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस के कानि० लेखराज सिंह व कानि० लखविन्दर सिंह द्वारा कस्बा कालाढूंगी में पॉलीटेक्निक रोड से अभियुक्त राजपाल सिंह उर्फ (राजू) पुत्र-जीत सिंह, निवासी- ग्राम हरसान सिम्बल थाना केलाखेडा, उधम सिंह नगर को 54 पाउच करीब 27 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।