Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मुख्यमंत्री आवास कूच से बड़ी एसएसपी की टेंशन, महिलाओ की सुरक्षा के दिये दिशा निर्देश

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर परेड ग्राउंड पर धरना प्रदर्शन किया गया।  इस दौरान उनके द्वारा बिना किसी पूर्व अनुम...

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर परेड ग्राउंड पर धरना प्रदर्शन किया गया।  इस दौरान उनके द्वारा बिना किसी पूर्व अनुमति के पुलिस बैरियर को पार करते हुए सीएम आवास की ओर कूच करने का प्रयास किया गया, जिन्हें पुलिस द्वारा बिना किसी बल प्रयोग के बैरियर लगाकर हाथीबड़कला चौकी के पास रोक लिया गया।  इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सड़क पर प्रदर्शन करते हुए यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया गया, जिससे उक्त मार्ग में आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


महिलाओ के सी एम आवास कुच करने से सभी महिलाएं हाथी बड़कला में रोड पर ही बैठ गयी जिससे आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा जिसके बाद एसएसपी अरुण मोहन जोशी मोके पर पहुचे ओर महिलाओ को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाये अपनी मांगों पर अडिग रही जिसके बाद एसएसपी अरुण मोहन जोशी टेंशन में नजर आए और मोके पर पुलिस बल को तैनात किया गया हालांकि एसएसपी द्वारा बताया गया कि महिलाओ द्वारा किया गया उक्त कृत्य पूर्णतः अवैधानिक है, जिसके संबंध में उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।  चूंकि उक्त विरोध प्रदर्शन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जो वर्तमान में हाथीबड़कला चौक पर अपने विरोध प्रदर्शन हेतु धरने पर बैठी हुई है, जिससे उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य अधिकारियों को समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि उक्त धरना प्रदर्शन में शामिल महिलाएं प्रदर्शन के दौरान अथवा उसके बाद अपने गंतव्य को जाना चाहे तो उन्हें उनके गंतव्य तक छोड़ने हेतु सरकारी वाहन उपलब्ध कराया जाए।  महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।