वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा समस्त चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए थे जिसके क्रम में दिनांक 12-12-19 को चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 10.4 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ पुरानी बाईपास चौकी चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।