वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद में अवैध नशे के विरुद्द अभियान गतिमान है जिसमें अवैध मादक पदार्थो की धरपकड व ...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद में अवैध नशे के विरुद्द अभियान गतिमान है जिसमें अवैध मादक पदार्थो की धरपकड व रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चैकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
उपरोक्त क्रम में थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र में अलग -अलग पुलिस टीमें बना कर क्षेत्र में चैकिंग हेतु अलग अलग चयनित स्थानों पर रवाना किया गया था l
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.12.19 को दौराने चेकिंग आशारोडी पोस्ट पर सहारनपुर की ओर से आ रहे Activa वाहन संख्या-UK-07DP-4809 में एक अभियुक्त शमशाद पुत्र सादिक निवासी चोईबस्ती रामपुर कला नियर मस्जिद थाना सहसपुर जनपद देहरादून को 16.08 gm अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया l अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमेनटाउन पर धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को आज दि. ,26.12.2019 मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है