Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दर्जनों युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

 भारत की आज़ादी के आंदोलन से लेकर आज़ाद भारत के नवनिर्माण में कांग्रेस की अहम भूमिका का एक समृध्दशाली इतिहास है जिसे कोई मिटा नही सकता और जो ल...

 भारत की आज़ादी के आंदोलन से लेकर आज़ाद भारत के नवनिर्माण में कांग्रेस की अहम भूमिका का एक समृध्दशाली इतिहास है जिसे कोई मिटा नही सकता और जो लोग आज़ादी की जंग के समय अंग्रेजों की चापलूसी व मुखबिरी कर रहे थे वो आज देश के इतिहास को विभत्स कर नया इतिहास लिखने की कोशिश कर रहे हैं जो कभी कामयाब नहीं हो सकते यह बात आज सालवाला हाथीबड़कला में युवा नेता हर्ष सोनकर व अमन सोनकर के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं के कांग्रेस में सम्मलित होने के कार्यक्रम में जन सभा को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि 28 दिसम्बर 1885 को स्थापित कांग्रेस 28 दिसम्बर 2019 को एक सौ चोंतीस साल बाद भारत बचाओ संविधान बचाओ दिवस  पूरे देश में हर प्रांत की राजधानी में विशाल रैलियां आयोजित कर मना रही है। श्री धस्माना ने कहा कि आज देश में केंद्र सरकार जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहती है , उन्होंने कहा कि बेरोजगारी अपने चरम पे है और 45 वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, महंगाई के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में महंगाई का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्याज 150 रुपया किलो पर पहुंच गया है। डॉलर के सामने रुपये की पतली हालात,पेट्रोल डीजल रसोई गैस की आसमान छूती कीमतें इन सब का जवाब मोदी जी व उनकी सरकार व पार्टी जनता को नहीं दे पा रहे इसलिए  देश में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करवाने की साजिश की गई जिसको कांग्रेस सफल नहीं होने देगी। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गयी है। उन्होंने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में चाहे वो स्वास्थ्य हो या शिक्षा, रोजगार हो या अवस्थापना हर मोर्चे पर त्रिवेंद्र नाकाम साबित हुए हैं। श्री धस्माना ने युवाओं का स्वागत करते हुये उनसे 28 दिसम्बर की भारत बचाओ संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने की अपील की। युवा नेता हर्ष सोनकर ने श्री धस्माना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में और बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस में सम्मलित होंगे।
आज कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख युवाओं में हर्ष सोनकर,अमन सोनकर,कपिल जोशी,रवी अग्रवाल,शिवम भोगल,गौरव चौहान, शिवम चौहान,कार्तिक पुंडीर,अनुराग सिंह, शुभम कुमार, नितेश तोमर,तुषार सारस्वत,पारस उनियाल, विजय थापली, वीनू कुमार,रिंकू वर्मा,हरप्रीत सिंह, रिहतिक कुमार,आकाश रावत,सतीश , अनुज बिजवाल, संदीप कुमार , सुशील,मुकेश, मोंटी, भिषेक कुमार, राकेश सोनकर, विजय उनियाल आदि थे।