विधानसभा देहरादून में मत्स्य पालक अभीकरण की 16वीं बैठक संपन्न हुई मत्स्य एंव पशुपालन मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई मह...
विधानसभा देहरादून में मत्स्य पालक अभीकरण की 16वीं बैठक संपन्न हुई मत्स्य एंव पशुपालन मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये......बैठक समापन के बाद मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई.....बैठक में मत्स्य बीजों की कीमतों को निर्धारित करने, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हरिद्वार में ओक्सीजन जनरेटर का प्रयोग किये जाने को मंजूरी दी गई इस ओक्सीजन जनरेटर की मदद से मतस्य पालन को बढ़ावा मिलेगा......इसके साथ ही कर्मचारियों की नियुक्ति करने को भी बोर्ड ने मंजूरी दी है........इस दौरान मंत्री ने बताया कि राज्य में मतस्य पालन अन्य राज्यों के मुकाबले काफी बेहतर हो रहा है