पी0पी0एस0(रिटायर्ड) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखण्ड एवं पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तराखण्ड का वार्षिक सम्मेलन पुलिस लाइन सभागर देहरा...
पी0पी0एस0(रिटायर्ड) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखण्ड एवं पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तराखण्ड का वार्षिक सम्मेलन पुलिस लाइन सभागर देहरादून मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में 250 पेंशनर्स सम्मिलित हुए।जिसमें मुख्य अतिथि श्री अनिल के0रतूडी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड थे। सर्वप्रथम दीप प्रजवलन मुख्य अतिथि एवं महानुभावों के द्वारा किया गया।
सम्मेलन में सेवानिवृत्त ऐसे अधिकारियों को सम्मान चिहन एवं शाॅल भेंट किया गया, जिनकी आयु 80 वर्ष एवं शादी के 50 वर्ष पूर्ण हो गये हों, सम्मेलन में मेधावी *छात्र त्रिपुरेश थपलियाल को सम्मानित किया गया। जिनके द्वारा अखिल भारतीय सीनियर सर्टिफिकेट परीक्षा-2019 में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। जिसके लिए श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा त्रिपुरेश को 5000 रूपये के चेक से सम्मानित किया गया।त्रिपुरेश सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक श्री डी0एन0थपलियाल के पौत्र हैं|सम्मेलन में वार्षिक स्मारिका शतमुख 2019 एवं दूरभाष निर्देशनी का विमोचन पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा किया गया। सम्मेलन में पेंशनर्स की समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । जिसका निराकरण करने हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया । सम्मेलन में श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड, श्री जे0एस0पाण्डे सेवा निवृत्त पुलिस महानिदेशक, श्री राम सिंह मीणा सेवा निवृत्त अपर पुलिस महानिदेशक, श्री पुष्पक ज्योति पुलिस महानिरीक्षक, श्री अजय रौतेला पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, श्री जी0सी0पंत अध्यक्ष एवं श्री जी0सी0नैनवाल महासचिव उपस्थित रहे।