उत्तराखंड सचिवालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सचिवालय में स्थित निजी सचिव संजय कुमार सिंह के कमरे में आग लग गयी। ऐसी में शॉर्ट सर्किट से ...
उत्तराखंड सचिवालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सचिवालय में स्थित निजी सचिव संजय कुमार सिंह के कमरे में आग लग गयी। ऐसी में शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट से लगी आग से सचिवालय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अफरातफरी के दौरान सचिवालय में आग लगने की सूचना जैसे ही अग्निशमन अधिकारियों को दी गई तो तत्काल मौके पर अग्निशमन गाडी पहुंची। फायर कर्मचारियों के साथ ही सचिवालय सुरक्षा कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। देखते ही देखते सचिवालय के तमाम अधिकारी कर्मचारीयो की भीड़ जुट गई। अपर सचिव न्याय के पीएस के दफ्तर में लगी आग की घटना के बाद आग पर काबू पाने वाले सचिवालय सुरक्षा कर्मी उमेश सिंह ने बताया कि किस तरह से उन्होंने आग पर काबू पाया साथ ही सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने सचिवालय परिसर में आग लगने की घटना पर चिंता जताते हुए न सिर्फ सचिवालय प्रशासन विभाग को इस तरह की घटनाओं को जिम्मेदार बताया बल्कि ऐसी में शार्ट सर्किट होने से लगी जैसी घटना दोबारा न घटे इसके लिए सचिवालय में तत्काल एक फायर विंग गठित करने की मांग मुख्यमंत्री से मांग की। हालांकि सचिवालय में लगी आग की इस घटना से आफिस में रखी फाइलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।