Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देहरादून में भी नव वर्ष का आगाज

जहां देशभर में नव वर्ष  के स्वागत को लेकर तैयारियां जोर शोरों से चल रही है वही उत्तराखंड में नए साल के आगाज को लेकर जनता काफी उत्सुक नजर आ र...

जहां देशभर में नव वर्ष  के स्वागत को लेकर तैयारियां जोर शोरों से चल रही है वही उत्तराखंड में नए साल के आगाज को लेकर जनता काफी उत्सुक नजर आ रही है। पहले ग्रीटिंग कार्ड के ज़रिए लोग नववर्ष की बधाई दिया करते पर वक्त के साथ बदलती तकनीको के साथ सोशल मीडिया ने इसकी जगह ले ली है। राजधानी देहरादून में  साल 2020 के  जोरदार स्वागत की तैयारी है जिसके लिये जनता मसूरी जाकर खुशी खुशी नव वर्ष मनाने की फिराक में है