श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु अपरा...
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुकवैधानिक कार्यवाही किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21-1-2020 को थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा ग्राम लिस्टराबाद से एक व्यक्ति को 11 किलो गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह उक्त गोवंश को वह ग्राम तेलीवाला से लाकर यहां पर बेचता है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानीपोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 7/2020 धारा 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियुक्त से बरामदा माल को परीक्षण हेतु एफएसएल भेजा जाएगा।