Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

27 लाख की धोखाधड़ी में मुकदमा हुआ दर्ज

कोतवाली पटेल नगर पर योगेश जैन पुत्र स्वर्गीय श्री नरेश चंद्र जैन निवासी सेवला कला निकट बहुगुणा इंटर कॉलेज कोतवाली पटेल नगर जनपद देहरादून ने ...

कोतवाली पटेल नगर पर योगेश जैन पुत्र स्वर्गीय श्री नरेश चंद्र जैन निवासी सेवला कला निकट बहुगुणा इंटर कॉलेज कोतवाली पटेल नगर जनपद देहरादून ने आकर तहरीर दी की उनके परिचित ललित वर्मा द्वारा विगत कुछ समय से उनके साथ मेलजोल बढ़ाकर ड्राइविंग लाइसेन्स बनाने के लिए योगेश जैन से उनके दस्तावेज लिए, जिसका दुरुपयोग ललित वर्मा द्वारा योगेश जैन के तीन बैंकों के खातों में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर बैंक एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड की गई तथा समय-समय पर उपरोक्त खातों से धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कर दिया। इस तरह से ललित वर्मा द्वारा योगेश जैन के तीन खातों से 27,96,100/(सताइश लाख छेयानब्बे हजार एक सो रूपए) अपने खाते में डाल कर अपने प्रयोग में लिया  तथा खाताधारक योगेश जैन को उपरोक्त प्रकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई तो योगेश जैन द्वारा ललित वर्मा से बात की गई लेकिन ललित वर्मा ने रोज आनाकानी करते हुए गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए लौटाने से इनकार कर दिया एवं जनपद देहरादून से किसी अज्ञात स्थान पर फरार हो गया है जिस के संबंध में कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा अपराध संख्या 21/20 धारा 420/506 भ0द0वी0  बनाम ललित वर्मा पंजीकृत किया गया है।