श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यव...
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला महोदय* के नेतृत्व में कोतवाली डोईवाला क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । आज दिनांक 12-01-2020 को गठित टीम द्वारा स्थान बक्सरवाला जॉलीग्रांट डोईवाला जनपद देहरादून से अभियुक्त पवन पुत्र मदन सिंह निवासी बक्सरवाला बड़ोवाला डोईवाला जनपद देहरादून को 05 लीटर कच्ची शराब खाम मय भट्टी उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा, धारा 60(1)2 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।