आरटीई के तहत अब कोई भी सरकार को धोखे में नहीं रख पायेगा। जिसके लिए इस बार सरकार ने आरटीई में दाखिला दिलाने के लिए चयनित प्रक्रिया में बदलाव ...
आरटीई के तहत अब कोई भी सरकार को धोखे में नहीं रख पायेगा। जिसके लिए इस बार सरकार ने आरटीई में दाखिला दिलाने के लिए चयनित प्रक्रिया में बदलाव किया है। ताकि कोई भी सरकार को धोखे में न रख सके और समय पर सही बच्चे का चयन हो सके। दरअसल अब विभाग आरटीई के तहत दाखिला लेने वाले बच्चों के जरूरी कागजातों को अब पहले ही जांचेंगा। आपको बता दें कि अभी तक दाखिला फॉर्म भरने और फिर लॉटरी निकालने के बाद ही जरूरी कागजातों की जांच होती थी। जिसके कारण कई बार जरूरतमंद बच्चे लॉटरी तक नहीं पहुंच पाते थे। लेकिन अब प्रक्रिया में बदलाव कर सही बच्चे को उसका अधिकार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।