आरटीओ मे लगा वाहनों की फ़ाइलो का पहाड़ खतम करने के लिए विभाग ने इन फ़ाइलो के कम्प्यूटरीकरण की क़वायत शुरू कर दी है मौजूदा समय मे आरटीओ दफ्तर मे...
आरटीओ मे लगा वाहनों की फ़ाइलो का पहाड़ खतम करने के लिए विभाग ने इन फ़ाइलो के कम्प्यूटरीकरण की क़वायत शुरू कर दी है मौजूदा समय मे आरटीओ दफ्तर मे पुराने वाहनों की करीब 10 लाख फ़ाइले जमा है इन्हे कम्प्यूटरीकृत करने के लिए विभाग ने पांच करोड़ रुपए मंजूर कर लिए है इस काम के लिए आरटीओ ने दस कर्मचारियों की डिमांड परिवहन मुख्यालय को को भेजी है। कर्मचारियों के आते ही फ़ाइलो की स्कैनिंग शुरू हो जाएंगी। पूरा डाटा कम्प्यूटरीकृत होने के बाद फ़ाइलो को नष्ट कर दिया जायेगा इसके बाद वहां ट्रांसफर ,नवनीकरण ,फिटनेस एवं टैक्स आदि कार्य कंप्यूटर के जरिये होंगे। परिवहन विभाग की माने तो फ़ाइले कम्प्यूटरीकृत होने मे लगभग 1 साल लगेगा।