नया साल का आगाज हो चुका है,और नए साल के पहले दिन भाजपा के लिए अच्छी ख़बर निकल कर आई है जी हां ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि जिन दो विधायकों की वज...
नया साल का आगाज हो चुका है,और नए साल के पहले दिन भाजपा के लिए अच्छी ख़बर निकल कर आई है जी हां ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि जिन दो विधायकों की वजह से साल 2019 में भाजपा बदनाम होती रही उन दोनों विधायको ने नए साल के अवसर पर सुलह कर ली है,खानपुर से भाजपा से निष्कासित विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन और झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच आपसी मतभेद भुला लिए गए है,दोनों विधायकों ने आज राजधानी देहरादून में संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि उन्होंने आपसी मतभेदों को बुला लिया है साथ ही एक दूसरे के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को भी वापस लेंगे मीडिया से मुखातिब होते हुए दोनों विधायकों नेे कहा मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन द्वारा सुलह की कोशिश की गई जिसका दोनों ने अनुपालन किया इसी के चलते वह मतभेद भुलाकर साथ आए हैं आपको बता दें और कुंवर प्रणब चैंपियन और देशराज कंडवाल के बीच 2019 में जमकर जुबानी जंग भी देखने को मिली थी साथ ही दोनों नेेे एक दूसरे के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज किए थे। ऐसे में अब देखना ही होगा आखिर नई साल पर जो जुगलबंदी दोनों ने दिखाई है वह पूरे साल और आगेे भी देखने को मिलेगी या फिर दोनों एक दूसरे के खिलाफ पहले की तरह आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहेंगे।