भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शौर्य डोभाल ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी से विधानसभा में शिष्टाचार भेंट की l...
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शौर्य डोभाल ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी से विधानसभा में शिष्टाचार भेंट की l इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई l
भेंट वार्ता के दौरान श्री डोभाल ने विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल से प्रदेश के समस्त विधायकों के लिए इंडिया फाउंडेशन द्वारा जन जागरण कार्यशाला का आयोजन करने की अनुमति मांगी l
श्री डोभाल ने कहा है कि विधायक गण - जनता व सरकार के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए सरकार की जन उपयोगी योजनाएं जनता तक पहुंच सके एवं जनता की आवाज विधायक के माध्यम से सरकार तक पहुंच सके इसके लिए कार्यशाला आयोजन किया जाएगा ।
श्री डोभाल ने कहा है कि कार्यशाला में विभिन्न विषय निर्धारित किए जाएंगे जिससे विधायक एवं प्रदेश की जनता को लाभ होगा । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि जनता के हित के लिए इंडिया फाउंडेशन द्वारा यदि कार्यशाला का आयोजन किया जाता है तो यह प्रदेश के हित के लिए सराहनीय पहल होगी l
भेंट वार्ता के पश्चात श्री डोभाल ने विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही भी देखी ।