7 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार निर्भया हत्याकांड में शामिल 4 मुजरिम की ज़िंदगी का अंतिम फैसला आ गया। पटियाल हाई कोर्ट ने आज इन शातिर मु...
7 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार निर्भया हत्याकांड में शामिल 4 मुजरिम की ज़िंदगी का अंतिम फैसला आ गया। पटियाल हाई कोर्ट ने आज इन शातिर मुजरिमो की ज़िंदगी पे मौत की मुहर लगा दी। 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फासी दी जाएगी
दिल्ली को दहला देने वाला निर्भया गैंगरेप मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के फांसी की तारीख तय कर दी. कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया है. इन चारों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी.
बता दें कि इस मामले में चार दोषियों में से एक के पिता ने फांसी को टालने का लिए इस मामले के इकलौते चश्मदीद के खिलाफ झूठी गवाही देने के आरोप में एफआईआर से जुड़ी उनकी मांग को अदालत ने सोमवार को खारिज कर दिया।
पहले दोषियों की पुनर्विचार याचिका हुई खारिज
हालांकि 19 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला लेते हुए दोषियों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद दोषियों को फांसी की सजा देने की संभावना बढ़ गई है।