प्रत्येक वर्ष 09 जनवरी को गोवा में विधायिका दिवस मनाया जाता है, जिसमें गोवा राज्य के विधायक, पूर्व विधायक, सांसद एवं पूर्व सांसद प्रतिभाग क...
प्रत्येक वर्ष 09 जनवरी को गोवा में विधायिका दिवस मनाया जाता है, जिसमें गोवा राज्य के विधायक, पूर्व विधायक, सांसद एवं पूर्व सांसद प्रतिभाग करते हैं। गोवा में यह आयोजन 1987 से लगातार आयोजित होता आ रहा है।
गोवा विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर के आमंत्रण पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वीरवार को आयोजित हुए गोवा विधायिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित होकर गोवा के मुख्यमंत्री डा0 प्रमोद सावंत ने शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ एवं टोपी भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायक जोशी को शॉल एवं गोवा राज्य का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया है।
विधायक जोशी ने कहा कि गोवा राज्य में पर्यटन की स्थिति उत्तराखण्ड में मसूरी और नैनीताल पर्यटन की भॉति ही है। उन्होनें कहा कि मसूरी और नैनीताल सहित तीर्थाटन के क्षेत्र में भी उत्तराखण्ड अग्रणीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को मसूरी आने का निमंत्रण भी दिया।