Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दून में धूप निकलते ही मेले में बढ़ी भीड़

परेड़ ग्राउंड में लगातार 3 दिन के बारिश के बाद आज मौसम ने अपना रुख बदला और दिन एकदम साफ हो गया और इस बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए पूरे दि...



परेड़ ग्राउंड में लगातार 3 दिन के बारिश के बाद आज मौसम ने अपना रुख बदला और दिन एकदम साफ हो गया और इस बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए पूरे दिन भीड़ की चहल पहल बनी रही और लोग बहुत ही आनंद उठा रहे है मेले का सबके चेहरे पर एक अलग ही खुशी की रौनक देखने को मिली। मेले का लुफ्त लोग बहुत ही मजे से उठा रहे है और डिमांड कर रहे है कि डेट और एक्सटेंड करदे ताकि उनसे मेले का एक भी चीज़ एन्जॉय करना न छूट जाए। बुक स्टॉल पर लोगो की भीड़ पूरे दिन लगी रही। बुक्स पढ़ने के शौखीन अपने अपने पसंद के बुक्स को खरीद रहे है। देर रात अत्यधिक बारिश होने के कारण गेट नंबर 2 और हेंगर 3 के कुछ स्टॉलों में पानी भर गया था और इन सभी समस्याओं को मेला अधिकारी के.सी चमोली जी व पूरी टीम द्वारा 2 घंटे की मसकद के बाद समस्याओं का समाधान किया गया। वही दूसरी तरफ हिमाद्रि के स्टॉल पर लोगों की भीड़ भारी संख्या में देखने को मिल रही है। उत्तराखंड हैंडलूम एंड हेंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कौंसिल जिसका उदेश्य यह है कि उत्तराखंड के हथरघा और दस्तकारी वस्त्रों को लोगों तक पहुचाना है। यहाँ सभी कुछ हैंडमेड है। इस स्टॉल पर घर डेकोरेट करने से लेकर घर मे इस्तेमाल होने वाली हर छोटी से बड़ी चीज उपलब्ध है और यह सब हाँथ से बनी हूई है। इस स्टॉल पर उपलब्ध सभी चीजों पर बहुत ही सुंदर और आकर्षित डिज़ाइन बनी हुई है जो लोगों को बहुत लुभा रही है। इस स्टॉल पर लगे चीजों से यह पता चलता है कि अभी भी उत्तराखंड में ऐसे बहुत टैलेंट भरे पड़े है जिनके हाँथो में जादू हो। 
आज सभी चीज़ मशीन से बनी हुई उपलब्ध होती है और हैंडक्राफ्ट बहुत कम मिलता है देखने को लेकिन इस मेले में आपको हर प्रकार की हैंडवर्क देखने को मिलेगी जो बहुत ही सुंदर और मनमोहक है। आप इन्हें खरीदने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके साथ ही दिनांक 10 को   सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित की जाएगी।
मेले में एम.एस.नेगी, जगमोहन बहुगुणा,कुंवर सिंह बिष्ट, गिरिश चंद्र, कहकशा मौजूद थे।