दून नेशनल हैंडलूम एक्सपो में कर्नाटक की साड़ी लोगों को बहुत भा रही है। महिलाएं की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कर्नाटक की साड़िया लोगों को...
दून नेशनल हैंडलूम एक्सपो में कर्नाटक की साड़ी लोगों को बहुत भा रही है। महिलाएं की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कर्नाटक की साड़िया लोगों को बहुत लुभा रही है। यहाँ पर सभी प्रकार की सिल्क साड़ियां मिल रही है और सबसे ख़ासियत यह बात है कि यह सभी साड़िया हैंडमेड है। स्टॉल नंबर.50 से सुनील थापा जो कर्नाटक से है उन्होंने यहाँ पहली बार स्टॉल लगाया है और उन्हें बहुत ही अच्छा रेस्पोंस मिला है। सुनील ने बताया कि दिन प्रतिदिन उनके स्टॉल पर बिक्री बढ़ती जा रही है और उन्हें बहुत फायदा मिल रहा है इस मेले से और उन्होंने कहा कि अब हम हर साल लगाएंगे यहाँ पर स्टॉल इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास कांजीवरम,उपड़ा,मैसूर सिल्क,इक्कत सिल्क,बैंगलोर सिल्क,मलबरी सिल्क, ट्रेडिशनल कांजीवरम,ब्रोकेट कांजीवरम उपलब्ध है जो 1000 से 1 लाख तक के प्राइस में है। वही दूसरी तरफ स्टॉल नंबर 43 भी कर्नाटका का है। इस स्टॉल से सौमिन करमाकर ने बताया कि वह सभी साड़ियां खुद ही डिज़ाइन कर बनाते है और वह इस मेले में 10 साल से स्टॉल लगा रहे है, उनका खुद का फैक्ट्री है कर्नाटक में और 1 साड़ी को 6 वर्कर मिल के बनाते है 2 महीने में उसके बाद ही यह साड़ी बहुत आकर्षित लगती है। इस स्टॉल की खास बात यह है कि यहाँ गधवल साड़ी,पैठानी साड़ी और सबसे सुंदर साड़ी कांजीवरम उपलब्ध है जो 2 लाख तक की कीमत में मौजूद है। सौमिन ने बताया है कि जो गोल्ड से जड़ी हुई कांजीवरम साड़ी है वह 14 कैरेट गोल्ड से 22 कैरट गोल्ड से पोलिश की गई है। सोने एवं चांदी से जड़ी हुई साड़ी देखने में अत्यंत सुंदर है और लोगों को बहुत आकर्षित कर रहे है। तीसरा स्टॉल गणेश सिल्क स्टॉल नंबर124 वालों का है वह भी कर्नाटक से है इस स्टॉल में भी कर्नाटक के सभी सिल्क साड़ी उपलब्ध है। मेले में कर्नाटक की सभी स्टालों पर बहुत ही भीड़ देखने को मिल रही है और लोग बहुत ही प्रसन्न होकर ख़रीदारी कर रहे है।
मेले में निदेशक उद्योग सुधीर चंद्र नौटियाल ने सभी स्टालों का निरक्षण किया और मेला अधिकारी के.सी चमोली को यह निर्देष दिया कि बारिश का ध्यान रखते हुए बुनकरों के लिए और भी अच्छे व्यस्था कि जाए जिससे उन्हें फ़ायदा हो और मेले की सोभा बनी रहे इस अवसर पर उनके साथ अनुपम द्विवेदी, मतवर नेगी भी मौजूद थे।