Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में एलईडी ग्रोथ सेन्टर विकासखण्ड रायपुर के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। 

  ‘‘मिशन मोड पर कार्य करते हुए उत्पाद का करोबार बढायें’’ जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह और इस प्रोडक्ट के उत्पादन को बढाव...

 
‘‘मिशन मोड पर कार्य करते हुए उत्पाद का करोबार बढायें’’ जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह और इस प्रोडक्ट के उत्पादन को बढावा दे रही कंपनी ‘आॅरा इनफिनी’ के सदस्यों को मिशन मोड पर कार्य करते हुए अधिक-से-अधिक एस.एच.जी महिलाओं को प्रशिक्षण दिलवाते हुए एलईडी निर्माण, डैकोरेशन लाईट, झाॅलर दिवाली और विशेष अवसर पर लगाई जाने वाली लड़कियों के उत्पादन के कारोबार में लगाकर उनकी आजीविका बढाने तथा लोगोें को उच्च गुणवत्तायुक्त, सस्ते और सुलभ उत्पाद उपलब्ध करवाने के प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि उत्पाद की गुणवत्ता उच्च होगी, मूल्य अफोर्डेबल होगा, साथ ही इकोफ्रेण्डली और हैल्दी फे्रण्डली उत्पाद होगा तो अपने-आप इसके मार्केट के ग्रो होने की संभावना होगी। उन्होंने ‘आॅर ‘इनफिनी’ कंपनी को उत्पादों की ‘हिलास’ नाम से ब्राण्डिंग करते हुए मार्केटिंग बनाने और अधिक महिलाओं को इसका प्रशिक्षण देते हुए उनकी आजीविका बढाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस सम्बन्ध में किसी तरह की वित्तीय और अन्य सहायता की जरूरत होगी तो उनकी ओर से सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कम्पनी को इस फील्ड में स्थानीय स्तर पर लगे अन्य प्रतियोगी, उत्पाद की मार्केट में डिमाण्ड और भविष्य  में इसकी संभावना तथा मार्केट में डिमाण्ड आधारित उत्पादन बढाने के लिए किये जा सकने वाले प्रयासों के सम्बन्ध में एक सप्ताह में विस्तृत होमवर्क करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर धीरज सिंह रावत तथा मनरेगा प्रकोष्ठ खण्ड विकास अधिकारी सुधा तोमर , आॅरा इनफिनी कंपनी की संयोजक कमलप्रीत कौर और मास्टर टेªनर कंपनी राजवीर सिंह उपस्थित थे।