Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जिलाधिकारी व डीआईजी ने किया परेड ग्राउंड का निरक्षण

दिनांक 26/01/20 को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर  परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत आज दिनांक 22/01/20  पुलिस उपमहानिरीक्...


दिनांक 26/01/20 को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर  परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत आज दिनांक 22/01/20  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा जिलाधिकारी देहरादून के साथ परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड हेतु किये जाने सुरक्षा प्रबधौं जायजा लिया गया । इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट व्यक्तियों के आवागमन का  रूट मार्ग,  उनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था,  अतिथियों के बैठने की व्यवस्था  के अलावा  परेड में  प्लॉटनो के क्रम की समीक्षा  एवं पदक विजेताओं द्वारा पदक प्राप्त करने हेतु मंच पर जाने के क्रम के संबंध में उन्हें भली-भांति ब्रीफ करने के निर्देश दिए गये।  इस दौरान महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर को कार्यक्रम शिरकत करने वाले विशिष्ट महानुभावों हेतु तैयार किये जा रहे मंच व कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अन्य अतिथिगण हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई व कार्यक्रम स्थल में प्रवेश मार्गो पर डी0एफ0एम0डी0 व एचएचएमडी के माध्यम से शिरकत करने वाले लोगों की प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। रेडियो निरीक्षक को परेड ग्राउंड में आने वाले सभी गेटो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए । साथ ही अन्य  सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से सारी व्यवस्थाये दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
   मुख्य कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर को समय से कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के डियूटी स्थलों को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर पुलिस बल नियुक्त करने तथा पुलिस अधीक्षक यातायात को कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु समय से पार्किंग स्थल चिन्हित करने तथा मुख्य कार्यक्रम के दौरान का यातायात डायवर्ट प्लान बनाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर निगम, पी.डब्लू.डी व अन्य विभागों के अधिकारियो को, उक्त कार्यक्रमों में महानुभावों के सम्मिलित होने के दृष्टिगत, समय से सारी व्यवस्थाये  दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून, पुलिस अधीक्षक नगर/ यातायात व अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।