नागरिकता संशोधन क़ानून के बारे में जन जागरण अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड में सभी 13 ज़िलों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की प्रेस वार्ताओं का क...
नागरिकता संशोधन क़ानून के बारे में जन जागरण अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड में सभी 13 ज़िलों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की प्रेस वार्ताओं का कार्यक्रम तय हो गया है । इसमें उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हिमाचलप्रदेश के मुख्य मंत्री श्री जय राम ठाकुर , केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट क्रमशः अल्मोडा, देहरादून , हल्द्वानी व हरिद्वार में प्रेस को सम्बोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि नागरिकता संशोधन क़ानून के बारे में जनता को सच्चाई से अवगत कराने व कांग्रेस के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए भाजपा के जन जागरण अभियान के क्रम में उत्तराखंड में सभी 13 जिलों में होने वाली पत्रकार वार्ताओं का कार्यक्रम तय हो गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 3 जनवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोडा में,प्रदेश के शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक पिथौरागढ़ में व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ज्योति ग़ैरोला उत्तरकाशी में पत्रकार वार्ताओँ को सम्बोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर देहरादून में,सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अजय टम्टा चम्पावत में प्रदेश के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ऊधम सिंह नगर में शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पाण्डेय, टिहरी में,कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल पौड़ी में,उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत रुद्रप्रयाग में,महिला व बाल कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्य बागेश्वर में व पूर्वमंत्री व विधायक श्री बलवंत सिंह भौरियाल चमोली में पत्रकार वार्ताओं को सम्बोधित करेंगे।
इसके बाद 5 जनवरी को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हल्द्वानी में तथा प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री अजय भट्ट हरिद्वार में प्रेस वार्ताएँ सम्बोधित करेंगे ।
डॉ भसीन ने बताया कि प्रेस वार्ताओं के क्रम के बाद पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तर पर रैलियाँ किए जाने व उसके बाद बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किए जाने के कार्यक्रम हैं।साथ ही घर घर सम्पर्क का अभियान चलेगा ।
उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में सभी 250 मंडलों में बैठकें सम्पन्न हो गई।इनके अलावा आज मोर्चों के गढ़वाल संभाग के ज़िला अध्यक्षों व महामंत्रियों की बैठक आज देहरादून में सम्पन्न हो गई । अब 3 जनवरी को मोर्चों की कुमायूँ संभाग की बैठक हल्द्वानी में होगी।