Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पुलिस लाइन में कई गयी अपराध गोष्टी

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में अधिकारियों/कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन एवं उसके पश्चात् म...

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में अधिकारियों/कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन एवं उसके पश्चात् मासिक अपराध गोष्ठी ली गयी। सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए,उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सम्मेलन के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह समय-समय पर अपने अधीनस्थ नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें, यदि कोई समस्या उनके स्तर से निस्तारित न हो पाये तो उसके सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को सूचित किया जाये। प्रत्येक कर्मचारी को उचित माध्यम से ही उच्चाधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर दिया जाये, किसी भी कर्मचारी को उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश होने से न रोका जाये। प्रत्येक कर्मचारी से ड्यूटी के दौरान आने वाली दिक्कतों/परेशानियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे उसे और बेहतर बनाने के सम्बन्ध में सुझाव भी प्राप्त करें। यदि उक्त सुझाव तर्क संगत हो तो उनका परिक्षण करने के उपरान्त उन्हें अमल में लाया जाये। सम्मेलन में उपस्थित कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए महोदय द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारी/कर्मचारीगण ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार शालीन रखते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें व्यवहार के सम्बन्ध में प्राप्त किसी भी शिकायत पर सम्बन्धित कर्मी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। यदि कोई व्यक्ति ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की बत्तमीजी अथवा कर्तव्यो में व्यवधान उत्तपन्न करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये । इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को पुन: निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे कर्मियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
*मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह प्रतिदिन रात्रि में अपने-अपने थानों की लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करे तथा विगत वर्ष की लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करते हुए आगामी 15 दिवस के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करें, लंबित विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा विवेचनाओं के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए* साथ ही प्रतिदिन थानो में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को दिये जाने वाले टास्क की समीक्षा करते हुए उन्हें अगले दिन के टास्क से अवगत कराने तथा इसे प्रतिदिन अपनी दिनचर्या का एक हिस्सा बनाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित टास्क को पूरा न करने वाले अधिकारी/कर्मचारियो को  प्रतिदिन डिफाल्टर परेड हेतु पुलिस लाइन भेजना सुनिश्चित करें। लम्बित विवेचनाओं, सम्मन/वारंटो की तामिली की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण तथा सम्मन/वारंटो की शत् प्रतिशत तामिली हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। । रात्रि में लगने वाली पिकेट व गश्त डयूटी के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को अवगत कराया गया कि वह उक्त ड्यूटियों को स्वयं ब्रीफ करते हुए रवाना करना सुनिश्चित करेंगे इसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समस्त थाना प्रभारियों की होगी। 
  उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक संचार, कमाण्डेंट होमगार्ड, समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।