एक युवती कु0 सीमा निवासी आरटीओ चेक पोस्ट के सामने मोहब्बेवाला उम्र 17 वर्ष ने घर में फांसी लगा ली, जिसे परिजनों द्वारा 108 की सहायता से दू...
एक युवती कु0 सीमा निवासी आरटीओ चेक पोस्ट के सामने मोहब्बेवाला उम्र 17 वर्ष ने घर में फांसी लगा ली, जिसे परिजनों द्वारा 108 की सहायता से दून अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर शव का पंचायतनामा भर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के संबंध में जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतका कुछ समय से परेशान थी लेकिन किसी को कुछ बता नहीं रही थी। मृतका सीमा कक्षा 11 में दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज क्लिमेंटाउन में पढ़ती थी तथा मृतका के पिता मजदूरी का काम करते हैं। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।