Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

राश्ट्रीय राजमार्ग अथाॅरिटी के अधिकारियों ने राजमार्ग संख्या 72 के कि.मी. 143 में हो रहे सड़क के चैडीकरण क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द षर्मा की उपस्थिति में राश्ट्रीय राजमार्ग अथाॅरिटी के अधिकारियों ने पे्रमनगर क्षेत्र में राश्ट्रीय राजमार्ग स...

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द षर्मा की उपस्थिति में राश्ट्रीय राजमार्ग अथाॅरिटी के अधिकारियों ने पे्रमनगर क्षेत्र में राश्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 के कि.मी. 143 में हो रहे सड़क के चैडीकरण क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया था ढांग कटिंग से स्थानीय निवासियों के आवासीय मकानों को हो रहे नुकसान का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों की षिकायतों को सही पाया तथा जिन लोगो के आवासीय मकानों को खतरा बना हुआ है उन्हंे अन्यत्र जाने का सुझाव देते हुए विभाग की ओर से इस अवधि के किराये का भुगतान करने का भी आष्वासन दिया गया।
इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द षर्मा ने अधिकारियों से वार्ता कर सडक के चैडीकरण से लोगों के आवासीय मकानों को हो रहे नुकसान से अवगत कराते हुए कहा कि सड़क के चैडीकरण के लिए हो रहे ढांग कटिंग कार्य के साथ-साथ पुस्ते का षीघ्र निर्माण होना चाहिए ताकि लोगों के आवासीय मकानों को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके। इस पर वहां उपस्थित अधिकारियों द्वारा दो दिन के अन्दर पुस्ता निर्माण का आष्वासन दिया तथा उसके लिए सभी औपचारिकतायें पूर्ण करने का भी आष्वासन दिया।
इस अवसर पर एनएच के सहायक अभियंता नीरज अग्रवाल, कनिश्ठ अभियंता हरेन्द्र, प्रधान अमित कुमार, आनन्द सूद, राजीव पंुज, सुरेन्द्र तोमर, कैलाष बाल्मीकि, आषीश देसाई, सूरजपाल, मोन्टी, पूरन ंिसह, दीवान बिश्ट, सुनीता, उशा देवी, कष्मीर लाल, कमल आदि उपस्थित थे।