Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस ने गाड़ियों पर लगाये रिफ्लेक्टर

          31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 14/01/2020 को ट्रांसपोर्ट नगर पटेलनगर देहरादून पर भारी वाहन च...


          31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 14/01/2020 को ट्रांसपोर्ट नगर पटेलनगर देहरादून पर भारी वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया । *उक्त कैम्प में श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात की उपस्थिति में डॉ0 विजय सिंह पंवार (फिजिशियन) कोरोनेशन अस्पताल एवं डॉ0 चिराग बहुगुणा (नेत्र विशेषज्ञ), श्री राजेन्द्र देवराड़ी ऑपटोमेट्रीक्स गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय द्वारा 47 वाहन चालकों की स्वास्थ्य की जांच एवं आई चैकअप किया गया ।* इसके उपरान्त यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लैक्टर भी लगाये गये है । ताकि रात्रि में अंधेरा /धुंध होने पर वाहनों की विजिविलिटी बनी रहे । उक्त मेडिकल कैम्प में श्री अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर, श्री राजीव रावत, निरीक्षक यातायात, श्री भुवन चन्द्र पुजारा व0उ0नि0 पटेलनगर देहरादून के साथ अन्य यातायात कर्मी मौजूद रहे । *श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने हेतु अत्यधिक दूरी तय करने में आराम अवश्य लें, व पर्याप्त नींद भी पूरी करें* ताकि वाहन चलाते समय किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये । भारी वाहन चालकों के लिए आवश्यक है कि नियमित आंख व स्वास्थ्य का चैकअप कराये ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके । सड़क सुरक्षा के 10 सुनहरे नियमों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा वाहन चालकों को जानकारी प्रदान की गई व इस सम्बन्ध में तैयार पम्पलेट भी वितरित किये गये  ।