Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

शिक्षा विभाग के लिए प्रेरणास्रोत हैं डॉ सोनी

 विद्यालय व छात्रहितों के लिए राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) टिहरी गढ़वाल में प्रवक्ता भूगोल व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद वृक्षम...

 विद्यालय व छात्रहितों के लिए राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) टिहरी गढ़वाल में प्रवक्ता भूगोल व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के कार्य हमेशा दूसरों के लिए प्रेरणादायक रहे हैं। बाइस सालों से विद्यालय व छात्रो के लिए समर्पित डॉ सोनी शिक्षा विभाग व शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं उनके व्यक्तिगत प्रयासों से दान स्वरूप राइका मरोड़ा को दो कम्प्यूटर, एक जनरेटर, छात्रों के लिए विद्यालय परिसर में पच्चीस सौ लीटर की पानी की पाइप लाइन सहित टंकी बनवाने (जिसमे चार बच्चे एक साथ पानी पी सकते हैं), छात्रो को बैठने के लिए कुर्सिया उपलब्ध कराना, विद्यालय परिसर के लिए चारदीवारी हेतु तारो की व्यवस्था व विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाने के साथ शतप्रतिशत परीक्षाफल दिया है इसी सृखला में उन्हें एक उपलब्धि और मिली हैं। समाजसेवी मयंक चावला, मंजू चावला, वरदान चावला व वंशिका चावला ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को एचपी कंपनी का एक लेजर फोटो स्टेट प्रिन्टर मशीन सप्रेम भेंट किया हैं।
         पर्यावरणविद डॉ सोनी ने समाजसेवी मयंक चावला का अभिवादन करते हुये कहा उनका सहयोग मुझे छात्रहित में हमेशा से मिला है पिछले शिविर में उन्होंने छात्रों को कम्प्यूटरी शिक्षा से जोड़ने के लिए दो कम्प्यूटर दान स्वरूप दिए और इसबार के शिविर में एक लेजर फोटो स्टेट प्रिंटर मशीन दिया हैं ऐसे व्यक्ति जो कल के समाज निर्माताओं के भविष्य के बारे में सोचते हैं मयंक चावला जैसे बहुत कम लोग है मेरे विद्यालय के छात्रहितो में दिए उनके सहयोग का मैं हृदय से अभिवादन करता हूं।
      बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में कार्य कर रहे मदनमोहन सेमवाल ने कहाकि पर्यावरण व छात्रहितों में हमेशा से समर्पित डॉ सोनी सकलाना पट्टी के लिए एक रत्न मिले है उनके कार्य करने का जुझारूपन मैने देखा हैं हमने कई बार एक साथ मिलकर कार्य किये है मेरा उन्हें पूर्ण सहयोग रहेगा। विद्यालय को मंजू चावला, मयंक चावला, वरदान चावला, वंशिका चावला ने लेजर प्रिंटर भेंट स्वरूप दान दिया।