Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 1 से 5 फ़रवरी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करेंगे

उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 1से  5 फ़रवरी तक दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करेंगे। केंद्रीय मानव संसाधन...

उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 1से  5 फ़रवरी तक दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करेंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व उत्तराखंड के अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी दिल्ली में प्रचार में  सक्रिय हैं ।
  भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जो दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक भी हैं का पाँच दिवसीय दौरा एक फ़रवरी से प्रारम्भ हो रहा है । मुख्यमंत्री श्री रावत इस दिन दिल्ली में चाँदनी चौक, महरौली व बदरपुर विधान सभाओं में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। उनके दिल्ली कार्यक्रम का समन्वय भाजपा उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनय रोहिला व दिल्ली प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी कर रहे हैं । 
   उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री रावत इसके बाद दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के प्रचार के लिए सघन दौरा करेंगे ।यह दौरा 5 फ़रवरी तक जारी रहेगा ।
  डॉ भसीन ने बताया कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में स्टार प्रचारक व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक प्रचार में सक्रिय हैं। इनके साथ ही उत्तराखंड के अन्य सभी सांसद भी प्रचार में जुटे हैं।
  उत्तराखंड सरकार में मंत्री श्री मदन कौशिक व डॉ धन सिंह रावत लगातार दिल्ली चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं । केबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने भी वहाँ जन सभाओं को सम्बोधित किया है।