गत 5 सितंबर 2009 को शामली ज़िले के थाना कांधला के ग्राम गागेरु में क्रिकेट खेलरहे आरोपियों व म्रतक के बीच खेल को लेकर शमशाद की गोली मारकर हत...
गत 5 सितंबर 2009 को शामली ज़िले के थाना कांधला के ग्राम गागेरु में क्रिकेट खेलरहे आरोपियों व म्रतक के बीच खेल को लेकर शमशाद की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी सलीम अजरुद्दीन व सरवर को उम्र कैद व 50-50 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई ए डी जे एक वीर नायक सिंह की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी जितेंद्र कुमार त्यागी ने पैरवी की
अभियोजन के अनुसार घटना के बारे में म्रतक के चाचा बूंद ने मामला दर्ज कराया था एम रहमान