Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

100 छात्र-छात्राओं को किये कोट वितरित

बुधवार को देहरादून के कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इण्टर काॅलेज डोभालवाला में 100 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये गये। विधायक जोशी ने बताया...

बुधवार को देहरादून के कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इण्टर काॅलेज डोभालवाला में 100 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये गये। विधायक जोशी ने बताया कि राइका डोभालवाला में दुमंजला भवन, एक टिन शेड एवं प्राथमिक के बच्चों के लिए अलग से भवन बनाया जा रहा है जिससे बच्चों को सहुलियत प्रदान होगी।


         पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी का वो विचार जिसमें उन्होनें कहा था कि समाज के अन्तिम पीढ़ी के अन्तिम व्यक्ति तक विकास की लहर पहुॅचनी चाहिए। विधायक जोशी ने बताया कि वह इसी चिंतन को लेकर मैं भी गरीबों के बीच सेवाभाव से कार्य करता हॅू और लगातार विकास के लिए प्रसायरत रहता हॅू। पं0 दीनदयाल जी की पुण्यतिथि के एक दिन बाद आयोजित यह कार्यक्रम जनसेवा के प्रति है। उन्होनें कहा कि समाज के समृद्व व्यक्तियों को भी इस प्रकार की भागीदारी में अपना सहयोग देना चाहिए और राष्ट्रनिर्माण के लिए कार्य करना चाहिए।
           इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, मोहन बहुगुणा, प्रदीप रावत, शुभम दादर, आरपी जगूड़ी सहित विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।